बालक क्रीड़ा परिसर खालवा मंे अतिथि पी.टी.आई. की भर्ती हेतु आवेदन 8 तक
खण्डवा 4 अगस्त,2016 - आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिवासी बालक क्रीड़ा परिसर खालवा में 5 पद क्रीड़ अनुदेषक के रिक्त होने पर अतिथि पी.टी.आई. वर्ग-3 के लिए आवेदन 8 अगस्त तक सायं 5 बजे तक जमा कर सकते है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेष भावर ने बताया कि आवेदक को शारीरिक षिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयनित आवेदकों को शासन के निर्देषानुसार मानदेय भुगतान किया जायेगा। अतिथि पी.टी.आई. व्यवस्था तात्कालिक एवं अस्थाई स्वरूप की है। स्थानान्तरण एवं सीधी भर्ती से इन पदों की पूर्ति होने पर यह व्यवस्था स्वतः समाप्त हो जायेगी एवं अतिथि पी.टी.आई. को कार्य के लिए अनुभव प्रमाण पत्र नहीं दिया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खालवा मंे कार्यालयीन समय में कार्य दिवसांे में प्राप्त कर सकते है।
No comments:
Post a Comment