Tuesday, 12 July 2016

अतिवर्षा से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें सभी अधिकारी - कलेक्टर श्रीमती नायक

अतिवर्षा से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें सभी अधिकारी - कलेक्टर श्रीमती नायक 

खण्डवा 12 जुलाई, 2016 - पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिष के कारण प्राकृतिक आपदा की स्थिति कभी भी उत्पन्न हो सकती है। सभी अधिकारी अतिवर्षा के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए आवष्यक तैयारियां कर लें। यह निर्देष कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देष दिए कि सड़क मार्गो, पुल पुलियाओं की स्थिति पर नजर रखने के निर्देष दिए तथा कहा कि किसी भी मार्ग पर यातायात अवरूद्ध होने की स्थिति में उसे तत्काल खुलवाने का प्रयास किया जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा निर्मित सड़कों पर यातायात की मॉनिटरिंग करने के निर्देष भी दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, श्रीमती मंगला भालेराव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषा सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, खनिज विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना के अधिकारियों को अवरूद्ध मार्गो को तत्काल खुलवाने के लिए जेसीबी व क्रेन जैसे यंत्रों की व्यवस्था अभी से कर लेना के निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के प्रचार प्रसार के लिए जिला षिक्षा अधिकारी व जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी को निर्देष दिए। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को दिल्ली यूनिवर्सिटी व अन्य जानेमाने षिक्षण संस्थानों में प्रवेष दिलाने के लिए कोचिंग व मार्गदर्षन की व्यवस्था करें, ताकि इन वर्गो के मेधावी विद्यार्थी अच्छी संस्थाओं में प्रवेष पा सके। 
स्कूलों में अवकाष की घोषणा करें एसडीएम
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में कहा कि जिला मुख्यालय पर पानी अधिक बरसनें के कारण जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलांे में अवकाष घोषित किये जाने पर जिले के सभी स्कूलों में अवकाष घोषित हो जाता है। जबकि सभी तहसीलों में एक साथ कभी पानी नही बरसता है। अतः जिला मुख्यालय के लिए जिला षिक्षा अधिकारी तथा संबंधित अनुविभागों के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम कलेक्टर से अनुमोदन लेकर अपने क्षेत्र में स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रांे में अवकाष घोषित कर सकंेगे। उन्होंने निर्देष दिए कि वर्षा के कारण स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रांे में अवकाष होने पर भी षिक्षकों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्धारित समय पर अपनी डयूटी पर आना होगा।
ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ सभी कर्मचारी अपने मुख्यालय पर ही रहें
           कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में निर्देष दिए कि वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप की संभावना को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अमले का मुख्यालय पर रहना अति आवष्यक है। इसी तरह पंचायत सचिव सहित अन्य विभागों के ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ कर्मचारियों को भी इस मौसम में अपने मुख्यालय पर ही रहना चाहिए, ताकि गांव मंे प्राकृतिक आपदा या बाढ़ की स्थिति से निपटने में आसानी रहे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ कर्मचारियों के लिए निर्देष दिए कि गांव में अतिवर्षा या मौसमी बीमारियों सहित कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर उसकी सूचना तत्काल अपने खण्ड स्तरीय अधिकारी व जिला अधिकारियों को तत्काल दी जाये, ताकि स्थिति से समय रहते निपटा जा सके। 
बड़े सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवायें
        कलेक्टर श्रीमती नायक ने जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले के सभी हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के बड़े भवनों में जल संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवायें, ताकि वर्षा का जल संग्रहित हो सके और स्कूलों के आसपास के हेण्डपंपों में सालभर पानी रहे। इसी तरह अन्य अधिकारी भी अपने अपने विभाग के बड़े भवनों में यही व्यवस्था करें।
बाढ़ राहत षिविरों के लिए अग्रिम तैयारी करें
          कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में कहा कि नर्मदा नदी पर स्थित बांधों के जल स्तर में एकाएक वृद्धि होने की दषा में पानी छोड़ने पर ओंकारेष्वर व नदी तट के अन्य ग्रामों में ग्रामीणों को राहत षिविरों में रखने की व्यवस्था की जाती है, ऐसे में खाद्य विभाग एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी राहत षिविरों के लिए पर्याप्त मात्रा मंे खाद्यान्न सुरक्षित कर दें, ताकि जरूरत होने पर एकदम व्यवस्था न करना पड़े। उन्होंने जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला को निर्देष दिए कि वे स्वयंसेवी युवाओं , खिलाडि़यों, एनसीसी क्रेडेटस, व राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों की टीम तैयार रखे ताकि प्राकृतिक आपदा के समय आवष्यकता अनुसार उनसे मदद ली जा सके। 
विद्यादान योजना के तहत अधिकारी पढ़ायें स्कूलों में
           कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक माह के द्वितीय व तृतीय शनिवार को अपने निकटतम सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का संकल्प लें। उन्होंने सभी अधिकारियों से विद्यादान योजना की वेबसाइट पर इसके लिए विधिवत पंजीयन कराने को भी कहा।

No comments:

Post a Comment