Friday, 3 June 2016

नवागत कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने पदभार ग्रहण किया

नवागत कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने पदभार ग्रहण किया



खण्डवा 3 जून, 2016 - भारतीय प्रषासनिक सेवा की वर्ष 2007 बैच की अधिकारी श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने शुक्रवार को कलेक्टर जिला खण्डवा के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना, व एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा, हरसूद एसडीएम श्री सुरेष वर्मा, पुनासा एसडीएम सुश्री जानकी यादव व एसडीएम पंधाना श्री अनिल डामोर के अलावा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषा सिंह व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेष भावर भी मौजूद थे। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग लेकर विभागीय गतिविधियांे की जानकारी ली। 
कलेक्टर श्रीमती नायक ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने बताया कि खण्डवा पदस्थापना से पूर्व अपर मिषन संचालक राज्य षिक्षा केन्द्र भोपाल के पद पर पदस्थ थी तथा इससे पूर्व मण्डला एवं सीधी जिलों में कलेक्टर के पद पर पदस्थ रही हैं। उल्लेखनीय है कि श्रीमती स्वाति मीणा नायक इससे पूर्व सहायक कलेक्टर के रूप में ग्वालियर, एसडीएम डबरा व महू , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  छिदवाड़ा, अपर आयुक्त वाणिज्यकर, कार्यपालक निदेषक लोक सेवा गारंटी के पद पर भी पदस्थ रही है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे जिले की समस्याओं के प्रति ध्यान आकर्षित करेंगे तो उन समस्याओं के निराकरण का त्वरित प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खण्डवा जिले में विभागीय अधिकारियों के आपसी समन्वय के साथ जिले के विकास को गति दी जायेगी। 

No comments:

Post a Comment