पेयजल समस्या के निराकरण के लिये विकासखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित
खण्डवा 4 जून, 2016 - ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर श्रीमति स्वाती मीणा नायक द्वारा जनपद स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिये गये। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति सुचिस्मिता सक्सेना ने आदेष जारी करते हुये 7 जनपद मुख्यालयों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुये संबंधित कर्मचारियों की डयूटी लगायी गयी है। उक्त निंयत्रण कक्ष में ग्रामीण दूरभाष पर अथवा स्वयं उपस्थित होकर पेयजल संबंधित षिकायत दर्ज करवा सकते है।
जारी आदेष अनुसार पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु ग्रामीण निम्न दूरभाष नम्बरों पर उनकी षिकायत दर्ज करवा सकते है खण्डवा जनपद अंतर्गत दूरभाष क्रमांक 0733-2222596, पुनासा के लिए दूरभाष क्रमांक 07323-288073, पंधाना जनपद क्षेत्र की पेयजल समस्या निराकरण हेतु दूरभाष क्रमांक 07320-237224, छैगांवमाखन जनपद क्षेत्र के लिए दूरभाष क्रमांक 07320-247753, हरसूद जनपद के लिए दूरभाष क्रमांक 07327-272252, खालवा जनपद क्षेत्र के लिए दूरभाष क्रमांक 07328-282732 एवं बलडी जनपद क्षेत्र के लिए दूरभाष क्रमांक 07571-281535 पर षिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
नियंत्रण कक्ष पर कार्यालयीन दिवस एवं कार्यालयीन समय पर षिकायत अंकित करवायी जा सकती है। जनपद स्तर पर पेयजल षिकायत पंजी का संधारण किया जायेगा एवं लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों द्वारा जनपद पहंुचकर प्राप्त षिकायतों का विवरण लिया जायेगा तथा षिकायत का त्वरित निराकरण किया जायेगा। निराकरण उपरांत नियंत्रण कक्ष के कर्मचारियों द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत से समस्या के समाधान की पुष्टि की जावेगी।
No comments:
Post a Comment