अल्ट्रा सोनोग्राफी केन्द्रों का होगा ई-पंजीयन
खण्डवा 5 फरवरी, 2016 - बेटी बचाओ अभियान को ज्यादा सशक्त करने के उद्देश्य से समस्त अल्ट्रा सोनोग्राफी केन्द्रों, अनुवांशिक परामर्श केन्द्रों, अनुवांशिक प्रायोगशाला व अनुवांशिक केन्द्रों का नवीन पंजीयन ई.पंजीयन के माध्यम से किया जाएगा। यह प्रक्रिया 01 जनवरी 2016 से एमपी ऑनलाईन के माध्यम से प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए कोई पोर्टल शुल्क देय नहीं होगा। साथ ही वर्तमान में पंजीकृत केन्द्रों को भी अपना ऑनलाईन पंजीयन कराना होगा। समस्त अल्ट्रा सोनिक केन्द्रों द्वारा प्रतिदिन के रिकार्ड का संधारण एवं रिपोर्टिंग एमपी ऑनलाईन के माध्यम से एमआईएस पर करना होगा।
शिशु लिंग अनुपात में बालिकाओं के जन्म में लगातार आ रही गिरावट एवं बेटी बचाओ अभियान को सार्थक परिणाम देने की दिशा में प्रदेश में ई.पंजीयन एवं नवीनीकरण और रिपोटिंग के लिए एमआईएस विकसित किया गया है। इसके माध्यम से गर्भवती महिला का सत्यापन ओटीपी के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। इसके लिए पंजीकृत संस्थाओं में डिजिटल सिग्नेचर, वायोमैट्रिक अपेक्षित होगा। ये सभी कार्य एम.पी.ऑनलाईन के माध्यम से किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment