ग्राम पंचायतों में किसान सभाओं का होगा आयोजन
खण्डवा 4 फरवरी, 2016 - आगामी 15 फरवरी से 15 मार्च की अवधि में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में किसान सभा करने के निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिये गये हैं। जारी निर्देषों के अनुसार हितग्राहीमूलक योजना के संचालन की जमीनी हकीकतों से समय-समय पर रू-ब-रू होते रहने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने बताया कि किसान सभा में नवनिर्मित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विषय में जानकारी देने के लिये कृषि, पंचायत एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल गठित कर भेजे जायेंगे। यह दल किसानों को योजना की विशेषताओं से परिचित करवायें। अधिकारियों को किसान सभा की तिथि और समय का निर्धारण स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार करने के लिये कहा। अधिकारियों को निर्देष दिये गये है कि योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की प्रभावी व्यवस्था कर लें। कोई भी हितग्राही पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान भी इस अवधि में हितग्राहीमूलक और कल्याण कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत की जाँच करेंगे। मुख्यमंत्री तयशुदा कार्यक्रम और आकस्मिक निरीक्षण द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे, यदि उन्हें पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं मिलने की जानकारी मिलेगी तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अच्छे कार्य पर भरपूर सराहना भी होगी।
No comments:
Post a Comment