नर्मदा जयंती उत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक आज ओंकारेष्वर में
खण्डवा 8 फरवरी, 2016 - आगामी 14 फरवरी को ओंकारेष्वर में मनायी जाने वाली नर्मदा जयंती के आयोजन के लिए तैयारियां जारी है। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल इन तैयारियों की समीक्षा ओंकारेष्वर के नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के विश्राम गृह में आयोजित बैठक में करेंगे। यह बैठक 9 फरवरी को अपरान्ह 4 बजे से आयोजित होगी। बैठक में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शहरीय विकास अभिकरण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, पीआईयू , होमगार्ड, स्वास्थ्य, नगर पंचायत ओंकारेष्वर, पुलिस, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देष दिये गये है। ओंकारेष्वर भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. अग्रवाल वहां संचालित सिंहस्थ संबंधी निर्माण कार्यो का अवलोकन कर उनकी प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
No comments:
Post a Comment