AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 5 February 2016

राज्य वन सेवा परीक्षा में गणित व सांख्यिकी की पुनरू परीक्षा 20 फरवरी को

राज्य वन सेवा परीक्षा में गणित व सांख्यिकी की पुनरू परीक्षा 20 फरवरी को
अनिवार्य विषय सामान्य अध्ययन की परीक्षा 21 फरवरी को

खण्डवा 5 फरवरी, 2016 - मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गत 11 जनवरी 2016 को राज्य वन सेवा परीक्षा-2014 के तहत हुई गणित तथा सांख्यिकी विषयों की परीक्षा निरस्त कर दी है। अब यह परीक्षा पुनरू ऑनलाइन 20 फरवरी को होगी। परीक्षा, फार्मूलों और चिह्नों को सॉफ्टवेयर में अंकित करने पर पूछे गए प्रश्नों में गणितीय त्रुटि होने के कारण निरस्त की गई है। परीक्षा के अनिवार्य विषय ष्सामान्य अध्ययनष् के प्रश्न-पत्र की ऑनलाइन परीक्षा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 21 फरवरी 2016 को ही होगी। दोनों परीक्षाओं के संयुक्त प्रवेश-पत्र 5 से 19 फरवरी  तक  आयोग की वेबसाइट ूूू.उचचेबकमउव.पद ए ूूू.उचचेब.दपब.पद  और ूूू.उचचेब.बवउ  पर उपलब्ध रहेंगे। 

No comments:

Post a Comment