Friday, 5 February 2016

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को

खण्डवा 5 फरवरी, 2016 - राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी  को आयोजित किया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या ने बताया कि कृमी मुक्ति दिवस पर जिले की 1200 प्राथमिक स्कूलों, 669 मीडिल, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों तथा 1517 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 1 वर्ष से 19 वर्ष की आयु तक के  3 लाख 72 हजार 984 बच्चों को कृमि नाशक एलबेंडाजोल गोली खिलाई जावेगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु महिला एवं बाल विकास एवं शिक्षा विभाग से समन्वय हेतु जिला टॉस्क फोर्स की बैठक 8 फरवरी को 12 बजे आयोजित की गई । साथ ही राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2016 द्वितीय चरण दिनांक 21 फरवरी 2016 से प्रारंभ किया जा रहा है अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु एवं अन्तर्विभागीय समन्वय हेतु जिला टास्क फोर्स बैठक का आयोजन 8 फरवरी को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागृह खण्डवा में  आयोजित की गई ।

No comments:

Post a Comment