AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 5 January 2016

मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजना के तहत प्रषिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजना के तहत प्रषिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 5 जनवरी ,2016 - मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजनांतर्गत विपत्तिग्रस्त, पीडि़त, कठिन परिस्थितियों में निवास कर रही महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक उन्नयन के लिए स्थाई प्रषिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
    जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रीतानाथ ने बताया कि इस प्रषिक्षण के लिए जिले की एसिड विक्टिम, जेल से रिहा महिलाये, शासकीय एवं अषासकीय आश्रय गृह, बालिका गृह, अनुरक्षण गृह आदि गृहों में निवासरत, विपत्तिग्रस्त महिलाएं, बालिकाएं, दहेज प्रताडि़त, अग्नि पीडि़त महिलाएं दुर्व्यवहार से बचाई गई महिला, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाये जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हो ऐसी महिलाये तथा बलात्कार से पीडि़त महिलाएं व बालिकाएं अपने आवेदन पत्र जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय में डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकती है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सामान्य वर्ग की महिला की उम्र 45 वर्ष तथा विधवा, परित्यक्ता, तलाकषुदा, एस.सी., एस.टी. एवं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 50 वर्ष तक की पात्रता होगी। प्रषिक्षण पाठ्यक्रम के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय गौरीकुंज सभागृह के पीछे पुलिस लाईन के सामने कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment