AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 8 December 2015

स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल

स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी
 - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल
स्वास्थ्य विभाग की गुणवत्ता आष्वासन समिति की बैठक सम्पन्न


खण्डवा 8 दिसम्बर ,2015 - सरकारी अस्पतालों मंे मरीजो को दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता के साथ कोई समझोता स्वीकार नहीं किया जायेगा। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी। लापरवाही पाए जाने पर दोषी अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी। यह बात मंगलवार रात्रि में जिला चिकित्सालय खण्डवा के सभाकक्ष में क्वालिटी एष्योरंेस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने कही। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या , सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी.जुगतावत तथा यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री पाण्डे सहित जिले के सभी विकासखण्डों के चिकित्सा अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक मंे जिला चिकित्सालय के प्रबंधक ने क्वालिटी एष्योरेंस के लिए खण्डवा जिला चिकित्सालय मंे अब तक किए गए प्रयासों के संबंध में विस्तार से प्रजेन्टेषन प्रस्तुत किया। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने उपस्थित सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि भारत सरकार द्वारा क्वालिटी एष्योरंेस के संबंध में दी गई चेक लिस्ट का अच्छी तरह अध्ययन कर लें तथा सभी क्षेत्रों में चेक लिस्ट के आधार पर गुणवत्ता सुधार के प्रयास किए जाये। उन्होंने कहा कि उपलब्ध बजट से जो गुणवत्ता सुधार हो सकता है उसे अपने स्तर से तत्काल किया जाये तथा जिन मामलों में शासन स्तर से अतिरिक्त बजट की आवष्यकता है, उनके लिए बजट आवंटन मांगने हेतु पत्र व्यवहार किया जाये। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में कहा कि अस्पतालों में कई कार्य तो बिना बजट के भी किए जा सकते है। अस्पतालों की साफ सफाई तथा उपलब्ध उपकरणों का संचालन बेहतर तरीके से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों की बाहय रोगी विभाग, मेटर निटी वार्ड, पोषण पूनर्वास केन्द्र, आईसीयू, ऑपरेषन थियेेटर, लेबर रूम, पोस्टमार्टम रूम में गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखा जाये। अस्पतालों में भर्ती मरीजों को समय पर दवाईयॉं व पैथोलॉजी संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय के लिए सिविल सर्जन तथा सभी विकासखण्ड स्तर पर चिकित्सालयों के लिए बीएमओ को अपने-अपने क्षेत्र में दवाईयों के भण्डार गृह का समय समय पर निरीक्षण करने तथा एक्सपायर हो चुकी दवाईयों को तत्काल भण्डार गृह से हटवाने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों को भारत सरकार की चेक लिस्ट की फोटो कापी उपलब्ध कराने के निर्देष सिविल सर्जन डॉ. जुगतावत को दिए तथा सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि वे चेक लिस्ट के आधार पर अपने - अपने कार्यक्रमों की समीक्षा करें। चेक लिस्ट अनुसार जो कमियॉं पाई जाये उनका तत्काल निराकरण करें। 

No comments:

Post a Comment