कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने अधिकारियांे का किया कार्य विभाजन
सुश्री यादव पुनासा एसडीएम पदस्थ
खण्डवा 9 दिसम्बर ,2015 - कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट में पदस्थ राज्य प्रषासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन कर उन्हें नए दायित्व सौंपे है। यह कार्यविभाजन अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल के मण्डला स्थानांतरण होने एवं एसडीएम पुनासा श्री बी.कार्तिकेयन की पद स्थापना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के पद पर होने के कारण किया गया है। जारी आदेष के अनुसार अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना को अपर जिला दण्डाधिकारी खण्डवा के साथ साथ विषेष विवाह अधिनियम 1954 के अंतर्गत विवाह पंजीयन, किराया नियंत्रण, अन्य विविध सहकारी समितियॉं व संस्थाओं के निर्वाचन, कालोनाईजेषन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओंकारेष्वर मंदिर ट्रस्ट का दायित्व सौंपा गया है।
इसके साथ ही डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल को स्थापना शाखा, वित्त शाखा, विभागीय जांच, लाइब्रेरी व स्टेषनरी शाखा का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद चौहान को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य निर्वाचन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन, जिला नजारत शाखा का दायित्व सौंपा है। डिप्टी कलेक्टर सुश्री जानकी यादव को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुनासा का दायित्व सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रषासनीक सेवा के अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन का स्थानांतरण अनुविभागीय अधिकारी पुनासा से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी के पद पर हो गया है।
No comments:
Post a Comment