Tuesday, 29 December 2015

अमानक बीज प्रतिबंधित

अमानक बीज प्रतिबंधित

खण्डवा 28 दिसम्बर ,2015 -  कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कृष्णा एग्रो एजेंसी भवानी माता रोड खण्डवा द्वारा बेचे जा रहे एवं दिनकर सीड्स हिम्मत नगर सांबरकांठा गुजरात में तैयार संकर मटर के बीज का सेम्पल अमानक पाया गया।  उप संचालक कृषि श्री ओ पी चोरे ने इस बीज के जिले में क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया है।

No comments:

Post a Comment