AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 7 December 2015

मिशन इन्द्रधनुष जनजागृति रैली सम्पन्न

मिशन इन्द्रधनुष जनजागृति रैली सम्पन्न 


खण्डवा 7 दिसम्बर ,2015 -  7 से 14 दिसम्बर तक छूटे बच्चे एवं गर्भवती माताओं को टीका लगवाये इस हेतु सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने 7 दिसम्बर सोमवार को मिशन इन्द्र धनुष के तहत् जिला अस्पताल परिसर से जन जागृति रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । रैली में नर्सिंग छात्राऐं, आशा सम्मिलित हुए । मिशन इन्द्र धनुष के तहत् जन्म से 2 वर्ष तक के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चे जिनको एक भी टीका नहीं अथवा दो या तीन टीके लगे और शेष टीको से छूटे गये है ऐसे सभी बच्चों का टीकाकरण 7 से 14 दिसम्बर तक टीकाकरण केन्द्रों पर किया जावेगा। साथ ही टीकाकरण से छूटी गर्भवती माताओं को भी टीके लगवाये जायेगें । जिले में सभी ब्लॉक व शहरी क्षेत्र में मैदानी कमचारियों व्दारा ऐसी गर्भवती व बच्चें जिनको एक भी टीका नहीं लगा है उनकी लिस्ट तैयार की गई है । 
जिले में 4513 बच्चों व 1617 गर्भवती माताओं का टीकाकरण करने के लिए 1118 टीकाकरण सत्रों पर 7 से 14 दिसम्बर तक टीकाकरण किया जावेगा।  इसके लिए 70 मोबाइल टीम भी लगाई गई है जिसमें 207 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 77 सुपरवाईजर, 35 मेडिकल ऑफिसर लगाये गये है। तृतीय चरण 7 से 14 जनवरी व चतुर्थ चरण 7 से 14 फरवरी को आयोजित होगें। 
इस अवसर पर रैली में यूनिसेफ क गणेश पांडे, शहरी क्षेत्र नोडल अधिकारी डॉ. शरद हरणे, मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मंडलोई, शहरी क्षेत्र उप मीडिया अधिकारी श्रीमती लीला माण्डलेकर व विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे । रैली में बैनर, तख्तियों एवं माईंकिंग के माध्यम से  ‘‘जो ना पहुॅचे हम तक-हम पहुॅचें उन तक’’, ‘‘टीके सभी सुरक्षा के लगना है- मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाना है’’, ‘‘समझदारी दिखाए अपने बच्चें को सम्पूर्ण टीकाकरण कराये’’,  आदि संदेश दिये गये । रैली जिला अस्पताल परिसर से बॉम्बे बाजार, बस स्टेण्ड, मछली बाजार, जलेबी चौक होते हुए जिला अस्पताल परिसर में समाप्त हुई । 

No comments:

Post a Comment