AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 7 December 2015

सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया

सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया

खण्डवा 7 दिसम्बर ,2015 -  भारतीय सैनिक युद्ध तथा शांति के समय एक सजग प्रहरी की तरह अपनी सेवायें देते हैं। वे देष को जल, थल तथा वायु में बहुत ही कठिन परिस्थितियों तथा मुष्किल क्षणों में हर क्षण देष की सीमा की रक्षा करते हैं एवं अपनी अमूल्य सेवाओं के द्वारा बाढ़, भूकम्प, तूफान तथा प्राकृतिक विपदाओं के समय देष की सहायता करते हैं।  युद्ध एवं सैनिक कार्यवाही के द्वारा वह स्वार्थ रहित सेवाओं के दौरान वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं, तथा कुछ अपंग हो जाते हैं, जिससे उनके परिवार तथा वह स्वयं दूसरों पर आश्रित हो जाते हैं तथा दूसरों पर बोझ बन जाते हैं। ऐसे वीर सैनिकों के परिवार जिन्होंने देष के लिये सर्वोच्च बलिदान दिया हैं, के परिवार की देखभाल का उत्तदायित्व हमारा तथा देष के हर नागरिक का है, ताकि हम इन सैनिकों एवं उनकी विधवाओं को तथा देष के हर नागरिक का है, ताकि हम इन सैनिकों एवं उनकी विधवाओं को तथा आश्रितों की सहायता कर सकें। 

No comments:

Post a Comment