जनसुनवाई में नेत्रहीन विद्यार्थी दीपक को मिला लेपटॉप
खण्डवा 3 नवम्बर,2015 - आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में शासकीय एस.एन.कॉलेज में बी.ए. द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत नेत्रहीन विद्यार्थी श्री दीपक पिता मंषाराम पटेल को कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने लेपटॉप प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि कक्षा 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले नेत्रहीन विद्यार्थियों को लेपटॉप दिए जाने की योजना प्रदेष सरकार के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल व उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री राजेष गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
भू अर्जन की राषि भुगतान कराने के निर्देष
जनसुनवाई में ग्राम हंतिया के किसान श्री संग्राम सिंह , नेन सिंह, सुरेन्द्र सिंह व पन्नालाल ने उनकी भूमि के भू अर्जन के बावजूद मुआवजा न मिलने की षिकायत की। किसानों द्वारा बताया गया कि इस संबंध में अवार्ड पारित भी हो चुका है। जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने एसडीएम पुनासा व भू अर्जन शाखा प्रभारी को संबंधित किसानों को मुआवजा राषि दिलवाने के निर्देष दिए।
पेंषनर के स्वत्वों का भुगतान एक सप्ताह में करायें
तहसील खण्डवा के सेवानिवृत्त कर्मचारी लक्ष्मीनारायण साहू ने सेवानिवृत्ति के 6 माह बाद भी उनके स्वत्वों का भुगतान न होने की षिकायत की, जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने संबंधित लेखापाल को सात दिवस मंे सेवानिवृत्ति संबंधित सभी भुगतान करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह में भुगतान न होने पर दोषी कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। ग्राम कालमुखी के ग्रामीणों ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को षिकायत करते हुए बताया कि गांव में बस स्टेण्ड के पास मनोरंजन भवन सह आंगनवाड़ी केन्द्र बना हुआ था, जिसे गांव के रमेष पिता बालमुकंद ने जेसीबी मषीन के माध्यम से तुड़वा दिया है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने मामले की जांच कर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष संबंधी एसडीएम को दिए।
पंचायत मंे हुए भ्रष्टाचार की होगी जांच
ग्राम देवलामाफी निवासी प्रेमलाल ठाकुर ने गांव में सरपंच व सचिव द्वारा गत 5 वर्षो में पंचायत में उपलब्ध राषि से भ्रष्टाचार किए जाने की षिकायत की, जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देष दिए। मुंदवाड़ा निवासी अख्तरी बी एवं हयाद खां ने अपनी सोयाबीन की फसल खराब होने पर मुआवजे की मांग संबंधी आवेदन कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को दिया, जिस पर उन्होंने तहसीलदार खण्डवा को आवेदन का परीक्षण कर पात्रता अनुसार राहत दिलवाने के निर्देष दिए। ग्राम पंचायत मोरटक्का की श्रीमती अर्चना द्वारा कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को विषेष ग्राम सभा आयोजन की सूचना मुनादी के माध्यम से नही दिए जाने की षिकायत की, जिस पर उन्होंने जनपद सीईओ पुनासा को आवष्यक कार्यवाही के लिए निर्देष दिए। भण्डारिया रोड निवासी श्रीमती पुजा पति रघुवीर ने आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 22 में कार्यकर्ता की नियुक्ति में हुई धाधली की षिकायत की तथा नियुक्ति प्रक्रिया की जांच करने का अनुरोध किया। जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जिला महिला बाल विकास अधिकारी को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देष दिए।
No comments:
Post a Comment