जिले के 21 पत्रकारों व उनके परिवार सदस्यों सहित कुल 53 का हुआ बीमा
पत्रकारों का 2 लाख रू. का स्वास्थ्य बीमा व 5 लाख रु. का दुर्घटना बीमा रहेगा
खण्डवा 3 नवम्बर,2015 - राज्य शासन द्वारा गत दिनांे पत्रकारों के लिये मध्यप्रदेश संचार प्रतिनिधि स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना मंजूर की गयी थी। इस योजना में संचार प्रतिनिधि का व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा 2 लाख और दुर्घटना बीमा 5 लाख रुपये का किया गया है। बीमा कम्पनी के चिन्हित अस्पतालों में 2 लाख तक की चिकित्सा की केशलेस व्यवस्था होगी। इसके लिये पत्रकारों को एक कार्ड दिया जायेगा। अन्य अस्पतालों में इलाज पर प्रतिपूर्ति की व्यवस्था रहेगी। इस योजना के तहत खण्डवा जिले के कुल 21 पत्रकारों के परिवार सदस्यों सहित कुल 53 लोगों का बीमा किया गया है। जिले के जिन पत्रकारों का बीमा किया गया है उनमें श्री रवि जायसवाल, श्री सिराजुद्दीन परफेक्ट, श्री प्रमोद सिन्हा, श्री अजय दीक्षित, श्री संदीप जोषी, श्री मनीष व्यास, श्री देवेन्द्र जायसवाल, श्री परमानंद पाटिल, श्री हर्षभान तिवारी, श्री अमित जायसवाल, श्री संजय पंचोलिया, श्री संजय राठी, श्री उदय सिंह मण्डलोई, श्री मनीष करे, श्री गोविंद गीते, श्री सुमित अवस्थी, श्री अमर दिवाने, श्री आसिफ सिद्दीकी, श्री पियूष तिवारी, श्री नीरज चतुर्वेदी व श्री जितेन्द्र तिवारी शामिल है। बीमित कुल 53 व्यक्तियों की सूची जिला जनसम्पर्क कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है, जो कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है। पत्रकारों का यह बीमा यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी से करवाया गया है। बीमा की अवधि 1 वर्ष की होगी। एक वर्ष के बाद पुनरू बीमा करवाना होगा। योजना सीधे बीमा कार्यालय से क्रियान्वित होगी। इसमें बीमा तिथि से पहले की सभी बीमारी कवर होंगी।
जनसम्पर्क विभाग द्वारा बताया गया कि संचार प्रतिनिधियों के लिये स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के तहत आवेदन-पत्र जमा करने वाले पत्रकारों के कार्ड उनके निवास के पते पर भेज दिये गये हैं। इनकी बीमा पालिसी 5 अक्टूबर, 2015 से प्रभावशील हो गयी है। अभी तक योजना के जिन पात्र पत्रकारों को पालिसी के कार्ड नहीं मिले हैं, वे अधिमान्यता कार्ड अथवा अन्य फोटो परिचय-पत्र दिखाकर यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा चिन्हित अस्पताल में केशलेस इलाज करवा सकते हैं। उसे अस्पताल में केवल यह बताना होगा कि वह जनसम्पर्क विभाग की स्वास्थ्य बीमा योजना में नामित है और एम.डी. इण्डिया हेल्थ-केयर टीपीए है। योजना का लाभ लेने में कोई कठिनाई हो तो बीमा कम्पनी के अधिकारी श्री अभिषेक शुक्ला से मोबाइल नम्बर 9300101780 और कार्यालय का नम्बर 0755-2460795 पर सम्पर्क कर सकते हैं। टोल-फ्री नम्बर 1800-233-1166 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। प्रदेष में कुल 1532 पत्रकार का बीमा करवाया गया है।
No comments:
Post a Comment