Monday, 5 October 2015

डेंगू से डरे अथवा घबरायें नही लक्षण के बारे में जागरूक रहें

डेंगू से डरे अथवा घबरायें नही लक्षण के बारे में जागरूक रहें

खण्डवा 5 अक्टूबर,2015 - डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर बीमारी से निपटने एवं सतत रूप से निगरानी तथा पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देष मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों को दिए है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि डेंगू से डरे अथवा घबरायें नही लक्षण के बारे में जागरूक रहे। ध्यान रखें कि प्रारंभिक संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकीय परामर्ष एवं जांच निःषुल्क प्राप्त करें। 
डेंगू लक्षण
            2 से 7 दिन तक बुखार, सिरदर्द, मांसपेषियों, जोडो एवं आंखों के आस-पास दर्द, छाती एवं दोनों हाथों में लाल चकŸो दाने एवं संक्रमण की गंभीर अवस्था में नाक, मसूड़ों, पेट/आंतों से खून का रिसाव इत्यादि लक्षण डेंगू हो सकता है। लक्षण पाये जाने पर तुरंत नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर, निःषुल्क जांच तथा डेंगू पाये जाने पर निःषुल्क उपचार लें।
आप बस इतना करें 
             डेंगू का लार्वा पनपने से रोकने के लिए छत एवं घर के आस-पास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें, सप्ताह में एक बार अपने टीन, डिब्बा, बाल्टी आदि का पानी खाली कर दें। दोबारा उपयोग करने से पहले उन्हें अच्छी तरह सुखायें। पानी के बर्तन, टंकियों आदि को ढक्कर रखे। हेंड-पंप के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें। घर के आस-पास के गढ्ढों को मिट्टी से भर दें। पानी भरे रहने वाले स्थानों पर मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन का तेल डाले। डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और दिन के समय काटता है अतः पूरी आस्तीन के कपड़े पहने।

No comments:

Post a Comment