गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान संबंधी नारा लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न
खण्डवा 3 अक्टूबर,2015 - नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय खण्डवा में नारालेखन प्रतियोगिता, श्रमदान, के साथ स्वच्छता शपथ कार्यक्रम सम्पन्न किया गया जो पुरे माह 31 अक्टुबर तक चरण बद्ध स्वच्छ भारत अभियान को जन अन्दोलन बनाने हेतु युवाओं के माध्यम से ग्राम स्तर पर श्रमदान, सफाई अभियान, गोष्ठी, शपथ अभियान का आयोजन किया जायेगा । गांधी जयंती के अवसर पर छैगांव माखन, पुनासा, हरसूद, पंधाना, किल्लौद, खालवा, खण्डवा के ब्लाक प्रभारी द्वारा आयोजन किया गया जो पुरे माह तक चरणबद्ध चलेगा । जिला मुख्यालय स्तर पर जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा, लेखापाल के. ओछाने, की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक के द्वारा शपथ के बाद युवाओं से यह संकल्प भी दोहराया गया कि हम आज से किसी भी प्रकार का अपने आस-पास न गदंगी करेंगे ना ही किसी को करने देंगे । तत्पष्चात परिसर पर साफ-सफाई कर सभी प्रसन्न मन से इस अभियान को सफल बना रहे थे जैसे अपने स्वयं के परिसर को ध्यान पूर्वक साफ-सफाई कर रहे है । कार्यक्रम के अंत में नारालेखन-स्लोगन से लिखी पर्चीयां दी गई जिसमें अलग-अलग नारा प्राप्त हुये । सभी को जिला युवा समन्वयक ने बधाई देते हुये आगे ऐसे जुडे रहने के लिये आव्हानित किया । कार्यक्रम के अंत में अनिमेष जोषी ने सभी का आभार माना ।
No comments:
Post a Comment