राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वय समिति की बैठक 5 अक्टूबर को
खण्डवा 3 अक्टूबर,2015 - राष्ट्रीय सेवा योजना की खण्डवा एवं बुरहानपुर जिलों की समन्वय समिति की बैठक 5 अक्टूबर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय हरसूद ने बताया कि यह बैठक अपरांह 3 बजे से कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, की उपस्थिति में आयोजित की गई है। बैठक में राष्ट्रीय सेवा योजना के षिविर आयोजित करने हेतु ग्रामों का चयन किया जायेगा तथा आगामी दिनों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
No comments:
Post a Comment