AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 10 September 2015

मुख्यमंत्री कप के तहत आयोजित हो रही है खेल प्रतियोगिताएं

मुख्यमंत्री कप के तहत आयोजित हो रही है खेल प्रतियोगिताएं

खण्डवा 10 सितम्बर,2015 - प्रदेष में खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता लाने के उद्देष्य से मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिताएं जिले में आयोजित की जा रही है। कुष्ती की प्रतियोगिता पायलेट प्रोजेक्ट के रूप मंे इंदौर, उज्जैन, खण्डवा व बुरहानपुर जिलों में आयोजित की जा रही है। सभी जिलों में 16 वर्ष से कम आयु के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि मुख्यमंत्री कप के लिए कुष्ती के साथ - साथ एथेलेटिक्स, वॉलीवाल, खो-खो व कबड्डी की बालक व बालिका वर्ग मंे प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
हरसूद विकासखण्ड मंे नया हरसूद के स्टेडियम मैदान में तथा बलड़ी विकासखण्ड के शासकीय उ.मा.वि. किल्लौद में यह प्रतियोगिताएं गत दिवस आयोजित हो चुकी है। जबकि पंधाना के उत्कृष्ट उ.मा.वि. में 12 व 13 सितम्बर को पुलिस लाईन मैदान एवं स्टेडियम खण्डवा में 14 व 15 को पुनासा के मिनी स्टेडियम में 16 व 17 सितम्बर, खालवा के उत्कृष्ट उ.मा.वि. मैदान में 18 व 19 को, छैगांवमाखन के उत्कृष्ट उ.मा.वि. मैदान में 20 व 21 सितम्बर को प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। एथेलेटिक्स, वॉलीवाल, खो-खो व कबड्डी की बालक व बालिका वर्ग मंे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खण्डवा के पुलिस लाईन मैदान एवं स्टेडियम खण्डवा में 29 व 30 सितम्बर को तथा जिला स्तरीय कुष्ती प्रतिययोगिता 14 व 15 सितम्बर को पुलिस लाईन मैदान एवं स्टेडियम खण्डवा में आयोजित होगी।

No comments:

Post a Comment