Wednesday, 9 September 2015

एल.पी.जी. गैस सब्सिडी की जानकारी मोबाइल पर होगी उपलब्ध

एल.पी.जी. गैस सब्सिडी की जानकारी मोबाइल पर होगी उपलब्ध  

खण्डवा 2 सितम्बर,2015 -नयी व्यवस्था के तहत घरेलू गैस कनेक्षन धारकों के बैंक खाते में गैस सब्सिडी आनलाइन जमा की जाती हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस आर कोठारे ने बताया कि इसके बाबजूद यदि कोई समस्या हो तो मोबाइल से ’99’99रु पर काल करना होगा। उसके बाद उपभोक्ता का आधार नम्बर टाइप करने पर उपभोक्ता को मोबाइल पर यह जानकारी प्राप्त हो जाएगी कि किस बैंक खाते में उसकी गैस सब्सिडी जमा की गयी है। यदि उपभोक्ता को लगता है कि गलत खाते में गैस सब्सिडी जमा हो रही है तो वह गैस एजेंसी पर अपना सही बैंक खाता नम्बर बताकर जानकारी सुधरवा सकता है।

No comments:

Post a Comment