AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 9 September 2015

विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने का अच्छा माध्यम है इंस्पायर अवार्ड प्रदर्षनी - विधायक श्री तोमर

विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने का अच्छा माध्यम है इंस्पायर अवार्ड प्रदर्षनी- विधायक श्री तोमरतीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्षनी का हुआ श ुभांरभ







खण्डवा 9 सितम्बर,2015 - विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए सरकार ने इंस्पायर अवार्ड प्रदर्षनी आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस प्रदर्षनी के माध्यम से विद्यार्थियों में छुपी वैज्ञानिक प्रतिभा को प्रदर्षित करने का अवसर उन्हें उपलब्ध होता है। यह प्रदर्षनी बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने का एक अच्छा माध्यम है। यह बात मान्धाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर ने आज श्री रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्षनी के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई ने की इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल, कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता श्रीमती मृदुला बिल्लौरे, जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.एस.राजपूत, सहित षिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी, विद्यार्थीगण व उनके पालकगण भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार मॉडल्स को देखा और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्रदर्षनी में कुल 270 विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया।  
मांधाता विधायक श्री तोमर ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेष सरकार विद्यार्थियों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। विद्यार्थियों के लिए मध्याहन भोजन, निःषुल्क पुस्तकें, गणवेष, साईकिलें, छात्रवृत्ति जैसी अनेको सुविधाएं उपलब्ध है। इसीलिए अब गरीबी पढ़ाई में बाधक नहीं है, जिस विद्यार्थी में प्रतिभा है वह आसानी से आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम को आदर्ष मानकर आगे बढ़ना चाहिए जिन्होंने अत्यन्त गरीबी में षिक्षा ग्रहण कर देष के सर्वोच्च पद को सुषोभित किया। विधायक श्री तोमर ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण व ऊर्जा संरक्षण की दिषा में नए-नए अविष्कार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नही होती कोई भी व्यक्ति सीखना चाहे तो जिंदगीभर सीख सखता है। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि इस समय विष्व में सभी बड़ी बड़ी इलेक्ट्रानिक्स व टेक्नोलोजी कम्पनियों के सर्वोच्च पदों पर भारतीय मूल के युवा कार्यरत है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्षनी के माध्यम से विद्यार्थियों में छुपी वैज्ञानिक प्रतिभा विकसित होगी। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जिला षिक्षा अधिकारी श्री राजपूत को निर्देष दिए कि इस तीन दिवसीय प्रदर्षनी में खण्डवा शहर के विभिन्न हाई स्कूलों व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के विद्यार्थियों को लाने-ले जाने की व्यवस्था की जाए ताकि जिन विद्यार्थियों ने इस प्रदर्षनी में भाग नही लिया है वे भी विद्यार्थियों द्वारा तैयार मॉडल्स को देखकर प्रेरित हो ओर अगले वर्ष प्रदर्षनी में शामिल हो सकें। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने इस अवसर  पर कहा कि जिन विद्यार्थियों ने प्रदर्षनी आयोजन के लिए 5 हजार रूपये प्रोत्साहन राषि प्राप्त की है लेकिन उन्होंने मॉडल प्रस्तुत नही किए है उनसे राषि वसूल की जाए। साथ ही उन्होंने निर्देष दिए कि तीन दिवसीय प्रदर्षनी के बाद चयनित कुल 50 मॉडल बड़े वाहन के माध्यम से जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रदर्षित किए जाये तथा वहॉं के विभिन्न स्कूलों को इन मॉडल को दिखाने की व्यवस्था की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चें भी इन मॉडल्स को देखकर प्रेरित हो।
कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता श्रीमती बिल्लौरे ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थी किताबों को पढ़कर सीखते है उनमें छुपी प्रतिभा मॉडल्स के माध्यम से प्रदर्षित होती है। उन्होंने कहा कि आज आयोजित इस विज्ञान प्रदर्षनी से उनके बचपन व विद्यार्थी जीवन की यादें ताजा हो गई है। श्रीमती बिल्लौरे ने उपस्थित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी तथा कहा कि भले ही कितने बड़े बन जाओ पर मानवता को मत भूलना। इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन जिला षिक्षा अधिकारी श्री राजपूत ने दिया। उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड प्रदर्षनी में पंजीबद्ध कुल 289 विद्यार्थियों को मॉडल तैयार करने तथा उनके आवागमन की व्यवस्था के लिए उनके खातों में 5-5 हजार रूपये जमा कराए जा चुके है। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोषी ने किया।

No comments:

Post a Comment