Wednesday, 9 September 2015

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने ग्राम चौपाल में दिया स्वच्छता का संदेश

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने ग्राम चौपाल में दिया स्वच्छता का संदेश
निर्माण कार्यो की प्रगति का किया गया निरीक्षण



खण्डवा 9 सितम्बर, 2015 - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा श्री अमित तोमर ने बुधवार को ग्राम पंचायत बोरगांव खुर्द व लोहारी का भ्रमण कर इन ग्राम पंचायतो को स्मार्ट विलेज बनाने हेतु की जा रही गतिविध्ंिायों को निरिक्षण किया गया साथ ही चौपाल लगाकर ग्रामीणो को शौचालय की उपयोगिता, खुले में शौच के दुष्टपरिणाम गांव की स्वच्छता हेतु ग्रामीणो द्वारा की जा सकने वाले सहयोग, ठोस व तरल अपशिष्ट के उचित निपटान हेतु किये जा सकने वाले प्रयासो, व्यक्तिगत स्वच्छता व सामूदायिक स्वच्छता के विषय में जानकारी दी गई। सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत बोरगांव शौचालय निर्माण की प्रगति नाडेय, पंचपरमेश्वर मार्गो व नालियो का निरीक्षण किया गया। 
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत बोरगांव खुर्द में मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन के अभिसरण से शौचालय निर्माण का कार्य पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा रहा है जिसमें मनरेगा से मजदूरी भुगतान किया जावेगा एवं स्वच्छ भारत अभियान से सामग्री का भुगतान किया जावेगा। सीईओ श्री तोमर द्वारा माध्यमिक शाला बोरगांवखुर्द के मध्यान्ह भोजन की जॉच भी की गई। मध्यान्ह भोजन समूह व शाला के शिक्षको को भोजन की गुणवक्ता सुधारने व भोजन मेनु अनुसार दिये जाने के निर्देष दिये गये, साथ ही बच्चो को शासन निर्देश अनुसार अनिवार्य रूप से दूध वितरण करने के निर्देष दिये गये। ग्राम पंचायत लोहारी में भी शौचालय निर्माण की प्रगति का निरिक्षण किया गया व सचिव को शौचालय निर्धारित मापदण्ड अनुसार बनाने के निर्देश दिये गये। ग्रामीणो के साथ आयोजित चौपाल में सीईओ जिला पंचायत द्वारा समझाईस दी गई की स्वच्छ भारत मिशन तभी सफल किया जा सकता है तब निर्मित शौचालयो का हितग्राहियो द्वारा उपयोग सुनिश्चित किया जाये। उन्होने ग्रामीणो से सतत् निगरानी कर खुले में शौच बन्द कराने का आह्वान भी किया। 
सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने माध्यमिक शाला लोहारी में स्वच्छता की अलख जगाने हेतु शाला के प्रधानपाठक मोहम्मद शाहिद खान एवं वहॉ के विधार्थियो द्वारा किये जा रहे प्रयासो की भी जानकारी ली गई एवं उन्हे सराहा गया। ज्ञात हो की माध्यमिक शाला लोहारी में बाल केबीनेट का गठन किया गया है जिसमें विधार्थियो को प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री, सस्ंकृती मंत्री, शिक्षा मंत्री, भोजन मंत्री, पुस्तकालय मंत्री, के रूप में दायित्व दिया गया है एवं उनके कार्ड भी बनाये गये है। सीईओ जिला पंचायत द्वारा इन सभी विधार्थीयो से उनके द्वारा की जा रही गतिविधियो की जानकारी ली गई। विद्यालय में शिकायत बाक्स एवं खोया पाया बाक्स लगाया गया हैै इसी तरह के अन्य नवाचार भी किये गये है जिनकी सराहना सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गई एवं विधार्थीयो से स्कूल स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, खेलो के महत्व खुले में शौच के दुष्प्रभाव आदि पर विषयो पर चर्चा की गई भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल.एल पुरोहित सहायक यंत्री अनिल गुप्ता व उपयंत्री अजय मोर्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment