इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्षनी आज से
खण्डवा 8 सितम्बर, 2015 - स्कूल षिक्षा विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत आगामी 9 से 11 सितम्बर तक विज्ञान प्रदर्षनी का आयोजन स्थानीय श्री रायचंद नागडा षासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया जायेगा। इस प्रदर्षनी का षुभारम्भ 9 सितम्बर को दोपहर 2 बजे होगा। षुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई करेंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि के रुप में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा,, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता सिंह बोरकर, व अधिष्ठाता कृषि महा विद्यालय श्रीमती मृदुला बिल्लोरे उपस्थित रहेंगे।
जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.एस. राजपूत ने बताया कि आगामी 11 सितम्बर को आयोजित होने वाले समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री सुभाष कोठारी करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि के रुप में मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर , पंधाना विधायक श्रीमती योगिता सिंह बोरकर, व पालीटेक्निक कालेज के प्राचार्य श्री सी जी ढबू भी उपस्थित रहेंगे । इस 3 दिवसीय विज्ञान प्रदर्षनी के आयोजन के लिए कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजन समिति गठित की गई है। इसमें संयोजक के रूप में जिला षिक्षा अधिकारी तथा सदस्य के रूप में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, प्राचार्य डाईट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व लोक निर्माण विभाग तथा पुलिस अधीक्षक, जिला परियोजना समन्वयक व जिला परिवहन अधिकारी शामिल किए गए है।
No comments:
Post a Comment