AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 9 September 2015

फसलों को रोगों से बचाने के लिये किसानों को आवष्यक उपाय बताएं - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल

फसलों को रोगों से बचाने के लिये किसानों को आवष्यक उपाय बताएं
- कलेक्टर डॉ. अग्रवाल
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष



खण्डवा 7 सितम्बर, 2015 - इन दिनों फसलों पर विभिन्न रोगों के वायरस के प्रभाव से फसल क्षति के समाचार विभिन्न माध्यमों से मिल रहे हैं । किसानों को फसलों में होने वाले रोगों से बचाने के तरीकों तथा जरुरी कीटनाषकों के बारे में बताया जाए तथा उन्हें कीटनाषक उपलब्ध कराये जाएं । यह निर्देष कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चोरे को दिए। बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, एसडीएम पुनासा श्री बी.कार्तिकेयन, एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा सहित जिले के सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगम आयुक्त खण्डवा व अन्य जिला अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में निर्देष दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधार पंजीयन के कार्य में गति लाई जायें तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों व स्कूलों में दर्ज विद्यार्थियों के पंजीयन पर विषेष ध्यान दिया जायें।
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक मंे कहा कि सांसद आदर्ष ग्राम योजना के तहत चयनित आदर्ष ग्राम आारुद का सभी अधिकारी नियमित दौरा करें तथा वहां अपने अपने विभाग की सभी योजनाओं को आदर्ष तरीके से लागू करायें। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिले के छात्रावासों के निरीक्षण के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, उनके द्वारा अभी तक निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत नही किए गए है । उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि समय समय पर आवंटित छात्रावासों का निरीक्षण करते रहे तथा उनके निरीक्षण प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करते रहे। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देष दिए कि विभिन्न पेंषन योजनाओं में गरीब पेंषनरों के खाते पोस्ट ऑफिस से हटाकर राष्ट्रीयकृत बैंको में तत्काल खुलवायें ताकि हितग्राहियों के खाते में सीधे ही राषि भेजी जा सके। उन्हांेने कहा कि पोस्ट ऑफिस में खाते होने पर हितग्राहियों को पेंषन भुगतान में अक्सर देरी होने की षिकायत मिलती रहती है। उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चोरे ने बैठक में बताया कि किसानों को सलाह दी गयी है कि सफेद मक्खी द्वारा फैलाये जाने वाला पीला मोजाइक रोग दिखने पर रोग ग्रसित पौधों को बाहर निकालकर जमीन में गाढा जाए । साथ ही किसानों को सफेद मक्खियों की रोकथाम के लिए इमीडाक्लोप्रिंड 17.8 एमएल का 600 मिली प्रति हैक्टेयर की दर से छिडकाव करने की सलाह दी जा रही है। 

No comments:

Post a Comment