Wednesday, 9 September 2015

गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जायेगा गणेषोत्सव

गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जायेगा गणेषोत्सव
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न



खण्डवा 9 सितम्बर, 2015 - गणेषोत्सव को शांति , सद्भाव व गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के उद्देष्य से आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा, विधायक मांधाता श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, महापौर श्री सुभाष कोठारी, कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल सहित शहर के विभिन्न गणमान्य नागरिक व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया कि गणेषोत्सव की झॉकियां रात्रि 8 बजे तक हरहाल में जलेबी चौक पर एकत्र हो जायेंगी। सभी झॉकियों को नम्बर दिए जायेंगे, पहले आने वाली झॉकी पहले स्थान पर तथा उसके बाद में आने वाली झॉकी को उसके बाद का नम्बर दिया जायेगा। चल समारोह के दौरान अंत तक झॉकियॉं उन्हें दिए गए नम्बर के क्रम में चलेगी तथा यह सुनिष्चित किया जायेगा कि बाम्बे बाजार से सभी झॉकियॉं रात्रि 2 बजे तक निकल जायें। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को आष्वस्त किया कि झॉकियों के आयोजन के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी आवष्यक इंतजाम किए जायेंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि गतवर्षो में त्यौहारों के दौरान हुई अषांति व उपद्रव से शहर की जो छवि खराब हुई है उसे पुनः स्थापित करने के लिए सभी मिलजुल कर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि गणेष उत्सव झॉकियों की वीडियो ग्राफी कराई जायेगी तथा ड्रोन कैमरो के माध्यम से झॉकियों व जुलूस में शामिल नागरिकों पर नजर रखी जायेगी। 
पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने बैठक में कहा कि त्यौहारों में शांति सद्भाव में विघ्न डालने वालो से सख्ती से निपटा जायेगा। वर्तमान कैमरो के अलावा 27 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरो से झॉकी मार्ग पर सतत नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि झॉकियों के जुलूस में शराब पीने वाले व्यक्तियों की जॉच एल्कोहल मीटर से की जाएगी तथा शराबी व्यक्तियों को जुलूस से हटाकर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। विधायक श्री वर्मा ने बैठक में कहा कि सभी झॉकी आयोजक स्वअनुषासन मंे रहकर निर्धारित समय सीमा अपनी झॉकी को गन्तव्य तक पहुचाएं तो प्रषासन को सख्ती नही करना पडे़गी। उन्होंने नागरिकों से  त्यौहारों पर शांति व आपसी सदभाव बनाए रखने तथा उत्साह व गरिमापूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की। महापौर श्री कोठारी ने बैठक में कहा कि झॉकी आयोजक व शहर के गणमान्य नागरिक त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये।
एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा ने बताया कि शहर के चार प्रमुख स्थानों नगर निगम चौक, लाल चौकी, एसएन कॉलेज चौराहा व रामेष्वर चौक पर गणपति की मूर्तियों के संग्रहण की व्यवस्था नगर निगम व जिला प्रषासन द्वारा की जाएगी ताकि घरों में स्थापित गणपति प्रतिमा के विर्सजन के लिए नागरिकों को परेषान न होना पड़े। बैठक में तय किया गया कि अखाड़े केवल चौराहो पर ही अपनी कला व करतवों का प्रदर्षन करेंगे। प्रत्येक झॉकी के साथ रहने वाले 20-20 कार्यकर्ताओं की सूची आयोजकों द्वारा पुलिस प्रषासन को पहले से उपलब्ध कराई जायेगी। इन सभी को परिचय पत्र जारी किए जायेगे। बैठक में नगर निगम आयुक्त को निर्देष दिए गए कि आगामी त्यौहारों के अवसर पर शहर में विषेषकर गणेष उत्सव झॉकी के मार्गो पर स्ट्रीट लाईट व साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था करें। इसके अलावा बैठक में यह भी तय किया गया कि एसडीएम व सीएसपी खण्डवा पुलिस कन्ट्रोल रूम में 21 सितम्बर को सायं 5 बजे झॉकी आयोजको की बैठक लेकर उन्हंे जिला शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों से अवगत कराया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment