AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 9 September 2015

जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सुनी नागरिकों की समस्याएं



खण्डवा 8 सितम्बर,2015 - जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में नागरिकों की समस्याएॅं सुनी तथा उनके त्वरित निराकरण के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए। आज आयोजित जनसुनवाई में 76 आवेदकों ने अपनी समस्याएं उपस्थित अधिकारियों को बताई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा, संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल व षिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य, आदिम जाति, उद्योग, सहकारिता, नगर निगम, जनपद पंचायत, विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया। 
जनसुनवाई में ही मिली खसरे की नकल
जनसुनवाई में आज गांधवा निवासी मंषाराम पिता घीसू ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को राजस्व खसरे की नकल दिखाकर बताया कि बैंक का कर्ज चुकाने के बाबजूद खसरे की नकल में अभी भी कर्जा चढा हुआ है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने तहसीलदार को निर्देष दिये कि जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ही आवेदक को संषोधित नकल दी लाए। कुछ ही देर में आवेदक को खसरे की संषोधित नकल दे दी गयी।  इसके अलावा ग्राम टाकली कलां तहसील पंधाना निवासी रामकृष्ण गुर्जर ने गरीब परिवारों की सूची में नाम जुड़वाकर नीला राषन कार्ड तैयार कराने संबंधी आवेदन कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को दिया जिस पर उन्होंने एसडीएम पंधाना को प्रकरण की जॉंच कर पात्रता अनुसार आवेदक का राषन कार्ड तैयार कराने के निर्देष दिए। 
राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 20 हजार रु की मदद दिलाने के निर्देष
 ग्राम रोषनई की रमई बाई ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर अनुरोध किया कि उसके पति की मृत्यु पिछले दिनों हो जाने से घर की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब है। अतः राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 20 हजार रु की मदद दिलाई जाए। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जनपद के सी ई ओ को यथाषीघ्र सहायता दिलाने के निर्देष दिये। इसके अलावा पडावा निवासी अनुसुइया बाई ने भी राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 20 हजार रु की मदद दिलाने के लिये आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने आयुक्त नगर निगम को पात्रता का परीक्षण कर आवेदिका को यथाषीघ्र सहायता दिलाने के निर्देष दिये। 
बेटी के पालन पोषण हेतु फास्टर केयर योजना में मिलेगी मदद
गणेषतलाई निवासी सचिन ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को बताया कि एक दुर्घटना में उसकी पत्नि का निधन हो गया है उसकी पुत्री के पालन पोषण के लिये मदद की जरुरत है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जिला महिला बाल विकास अधिकारी  श्री राजेष गुप्ता को फास्टर केयर योजना के तहत सचिन को बेटी के पालन पोषण हेतु मदद दिलाने के निर्देष दिये। 
रोजगार गारंटी योजना वष्षोैचालय निर्माण में धांधली की जांच कर कार्यवाही के दिये निर्देष
      इसके अलावा जनसुनवाई में छगांव माखन विकासखंड के ग्राम खारवा निवासी के सुरेष अषोक पूनम व संजय ने गांव  में षौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार की षिकायत की जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर को जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही के निर्देष दिये। ग्राम चिंचखेडा निवासी दिनेष सलीम व धर्मचंद ने गांव में रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी भुगतान न करने की षिकायत की जिस पर  कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर को जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही के निर्देष दिये।

No comments:

Post a Comment