Thursday, 10 September 2015

अनुपस्थित 5 बी.एल.ओ. के विरूद्ध होगी अनुषासनात्मक कार्यवाही

अनुपस्थित 5 बी.एल.ओ. के विरूद्ध होगी अनुषासनात्मक कार्यवाही

खण्डवा 10 सितम्बर,2015 - निर्वाचन आयोग भोपाल क निर्देषानुसार 15 सितम्बर को विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2016 के लिये प्रकाषन किया जा रहा है। इस अभियान के संबंध में नियुक्त बीएलओ व सुपरवाईजर को एसडीएम पुनासा श्री बी.कार्तिकेयन की उपस्थिति में मांधाता क्षेत्र के 252 बी.एल.ओ. व 31 सुपरवाईजर को निर्वाचन संबंधी प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 5 बी.एल.ओ. के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव भेजे गए है।

No comments:

Post a Comment