Wednesday, 9 September 2015

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितम्बर

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 

खण्डवा 7 सितम्बर, 2015 - राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (छडडै) तथा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितबंर 2015 नियत की गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों परीक्षाओं के आवेदन के लिये एम.पी. आनलाइन के कियोस्क पर विद्यार्थियों को निःशुल्क आवेदन की सुविधा शासन द्वारा प्रदान की गई है। इससे अधिक से अधिक इच्छुक विद्यार्थी सहजता से अपने आवेदन भर सकें। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है। आवेदन पत्र की प्रति एम.पी. ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क से निःशुल्क प्राप्त होगी एवं स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित प्रति के आधार पर विद्यार्थी कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन निःशुल्क कर सकते हैं। इस संबंध में अगर किसी भी कियोस्क संचालक द्वारा आवेदक से राशि की मांग की जाने पर इसकी शिकायत राज्य शिक्षा केन्द्र के दूरभाष क्रमांक 0755-2559952 पर की जा सकती है। 
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के तहत चयनित विद्याथियों को कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक प्रति माह 500 रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त होती है। इस परीक्षा के लिये शासकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में वर्तमान में कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को उनके संपूर्ण विद्यार्थीकाल के लिये छात्रवृति प्रदान की जाती है। इसके तहत कक्षा 12 तक की स्कूली शिक्षा के लिये 1250 रुपये प्रतिमाह, महाविद्यालयीन शिक्षा हेतु 2000 रुपये प्रतिमाह एवं पी.एच.डी. के लिये विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित सीमा तक की छात्रवृत्ति विद्यार्थी को प्राप्त होती है। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिये शासकीय अथवा अशासकीय, किसी भी विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment