Wednesday, 9 September 2015

जैव विविधता में आ रहे बदलावों सम्बंधी कार्यषाला 10 सितम्बर को

जैव विविधता में आ रहे बदलावों सम्बंधी कार्यषाला 10 सितम्बर को

खण्डवा 4 सितम्बर, 2015 -मध्य नर्मदा उप बेसिन में नवनिर्मित जलाषयों के कारण वन्य जैव विविधता में आ रहे बदलावों में जनभागीदारी से अभिलेखीकरण विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला आगामी 10 सितम्बर को मुख्य वन संरक्षक कार्यालय वन वृत्त खंडवा के सभागार में आयोजित होगी।  वन मंडलाधिकारी सामान्य वन मंडल ने बताया कि यह कार्यषाला प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment