Friday, 7 August 2015

निःषक्तजनों को दिया जाएगा कम्प्यूटर प्रषिक्षण

निःषक्तजनों को दिया जाएगा कम्प्यूटर प्रषिक्षण

खण्डवा 7 अगस्त,2015 - उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री राजेष गुप्ता ने बताया कि कौषल विकास योजना के तहत जिले के विकलांगजनों को कम्प्यूटर प्रषिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा उत्तीर्ण निःषक्तजन जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो वे सामाजिक न्याय कार्यालय अथवा आईसेक्ट संस्था रामेष्वर रोड खण्डवा में 17 अगस्त तक अपने आवेदन जमा करा सकते है।

No comments:

Post a Comment