AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 7 August 2015

निर्माण कार्यो में रूचि न लेने वाले उपयंत्री पद से पृथक किए जायें - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल

निर्माण कार्यो में रूचि न लेने वाले उपयंत्री पद से पृथक किए जायें
- कलेक्टर डॉ. अग्रवाल
ग्रामीण विकास योजनाओं की विस्तार से हुई समीक्षा



खण्डवा 7 अगस्त,2015 - शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करायें। निर्माण कार्यो में रूचि न लेने वाले उपयंत्रियों को पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही जिन सहायक विकास विस्तार अधिकारियों की विभिन्न योजनाओं में प्रगति अत्यन्त कम है उनके विरूद्ध भी अनुषासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह बात कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने निर्माण कार्यो में कम प्रगति पर उपयंत्री श्री लोकेन्द्र रावत , श्री धाकड़, श्री शांतिलाल व श्री मुकेष बावनिया को निलंबित अथवा पद से पृथक करने की कार्यवाही के लिए निर्देष दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कानूड़े, सहित सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी , कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा सहायक यंत्री उपयंत्रियों सहित ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
छोटे मोटे कारणों से बीमा संबंधी आवेदनों को निरस्त न करें - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में निर्देष दिए कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में सभी खातेधारकों का बीमा कराने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि छोटे मोटे कारणों से बीमा संबंधी आवेदनों में यदि कुछ सुधार या संषोधन होना है तो आवेदक से दूरभाष पर चर्चा कर आवष्यक जानकारी उससे प्राप्त कर सुधार करें तथा आवेदक का बीमा करायें। अनावष्यक औपचारिकताओं के कारण कोई भी आवेदन निरस्त न किया जाए। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बैंकर्स द्वारा ऐसे खातों की जानकारी दे दी गई है जिनमें 12 रूपये से अधिक राषि जमा है ताकि ऐसे सभी खातेधारकों का बीमा प्रीमियम खाते में से राषि काटकर संबंधित का बीमा किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि बीमा आवेदक के आवेदन में आधार कार्ड नम्बर दिया गया है तो अधिकांष जानकारी उसी से प्राप्त हो जाती है। अतः आधार कार्ड व फोटो आवेदन में संलग्न होने पर शाखा प्रबंधक संबंधित आवेदक को बीमा योजना का लाभ दिलायें।
सराहनीय कार्य करने वाले सी ई ओ को स्वतंत्रता दिवस पर किया जायेगा पुरूस्कृत - बैठक में बताया गया कि ग्रीन इण्डिया मिषन के तहत कन्वर्जेन्स के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत स्वीकृत मार्गो के दोनों और पौधरोपण कराया जायेगा। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने निर्देष दिए कि यह सुनिष्चित किया जाए कि जो पौधे लगाए जाये वे सुरक्षित व जीवित रहे तथा उनकी सिंचाई की समुचित व्यवस्था की जाए। स्वच्छ भारत मिषन के तहत शौचालय निर्माण में बलड़ी विकासखण्ड के प्रगति सबसे कम पाए जाने पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलड़ी के प्रति नाराजगी व्यक्त की। उन्हांेने कहा कि इस योजना में सराहनीय कार्य करने वाले जनपद सीईओ को स्वतंत्रता दिवस पर पुरूस्कृत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में स्वच्छ भारत मिषन कार्यक्रम की फिर से समीक्षा की जाएगी।
 प्रगति न लाने पर सहायक विकास विस्तार अधिकारियों के होंगे तबादले -  मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 4290 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है इसके विरूद्ध 3586 प्रकरण बैंको में अबतक लगाये जा चुके है जिसमें से 842 प्रकरण स्वीकृत हो चुके है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवास योजनाओं में पर्याप्त संख्या में प्रकरण बैंको में लगाने के निर्देष दिए। खण्डवा जनपद द्वारा बैंको में सबसे कम प्रकरण भेजे गए है अतः कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने निर्देष दिए कि इस माह के अंत तक यदि सुधार नही होता है तो खण्डवा जनपद के चारों सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को अन्य विकासखण्डों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तोमर ने बताया कि सभी जनपद सीईओ को निर्देष दिए गए है कि वे 31 अगस्त तक निर्धारित लक्ष्य के एक तिहाई प्रकरण स्वीकृत कराकर हितग्राहियों को सहायता राषि वितरित करायें। 
राषि आहरण के बावजूद कार्य न करने वाली पंचायतों के सरपंच सचिवों पर होंगे प्रकरण दर्ज - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में निर्देष दिए कि जिन पंचायतों द्वारा आवास निर्माण व अन्य योजनाओं में स्वीकृत राषि आहरण करने के बावजूद कार्य प्रारंभ नही किया गया है उनके विरूद्ध धारा 92 के तहत शासकीय राषि के गबन का प्रकरण दर्ज कराया जाये। बैठक में बताया गया कि पंच परमेष्वर योजना के तहत 2404 निर्माण कार्य स्वीकृत हुए है जिसमें 2013 कार्य पूर्ण हो चुके है, शेष 391 कार्य प्रचलित है। उन्होंने निर्देष दिए कि सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजनाओं में जिन हितग्राहियों के खाते पोस्ट ऑफिस में है उनके खाते 31 अगस्त तक बैंक शाखाओं में खुलवाये जाए ताकि पेंषनर के खाते में सीधे राषि जमा हो सकें।

No comments:

Post a Comment