विधायक श्री वर्मा ने की विकास कार्यो की की समीक्षा
खण्डवा 6 अगस्त,2015 - विधायक विधानसभा क्षेत्र खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा ने जनपद पंचायत खण्डवा के सभाकक्ष में खण्डवा विकासखण्ड में संचालित विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल.एल. पुरोहित, सहायक यंत्री डी.एन.मिश्रा, उपयंत्री अजय मौर्य, डी.के.कैथवास, सहायक लेखाधिकारी अजय उपाध्याय सहित योजनाओं के नोडल अधिकारी भी मौजूद थे । बैठक में विधायक श्री वर्मा ने मनरेगा योजना, पंच परमेश्वर योजना, परफारमेंस ग्रान्ट फंड योजना अंतर्गत उपयंत्रीवार निर्माण कार्यो की समीक्षा की एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने साथ ही पूर्व वर्षो के अपूर्ण निर्माण कार्यो को भी शीघ्र पूर्ण कराने संबंधी निर्देश उपयंत्रियों को दिये । उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन अंतर्गत क्षेत्र में पात्र हितग्राहियों का चयन कर शासन की इस महति योजना का लाभ ग्रामीणों को पहुंचाने हेतु क्षेत्रीय सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को निर्देश दिये। विधायक खण्डवा द्वारा पेंशन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को चिन्हित् कर लाभान्वित करने के भी निर्देश दिये गये साथ ही हितग्राहियों की पेंशन भुगतान व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु पोस्ट ऑफिस से समीपस्थ बैंक शाखा में खाते खोलने संबंधी निर्देश भी नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये गये । ।
No comments:
Post a Comment