मृतकों के परिजनों को विधायक श्री वर्मा ने राहत राषि के चेक प्रदान किए
खण्डवा 6 अगस्त,2015 - मंगलवार रात्रि में जिले में तेज बारिश के कारण खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपलकोटा से ग्राम सहेजला के बीच नाला पार करते समय मोटर साईकिल सहित पिपलकेाटा निवासी कल्याण पिता छीतर माली उम्र 21 वर्ष व लालू पिता सरदार राजपूत उम्र 22 वर्ष के बह जाने से उनकी मृत्यु हो गई। डूबने से मृत दोनों युवकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये के चेक विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने स्वयं पिपलकोटा पहुंचकर दिए। उन्होंने इस दौरान मृतकों के परिजनों के साथ बैठकर घटना पर शोक व्यक्त करते हुए संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर तहसीलदार अभिषेक शर्मा, भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment