22 अगस्त को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत
खण्डवा 5 अगस्त,2015 - आगामी 22 अगस्त को जिला एवं तहसील न्यायालयों में बैंक प्रकरणों की वसूली व चेक बाउन्स होने के संबंध में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री वीरेन्द्र खरे ने बताया कि लोक अदालतों के आयोजन होने से पक्षकारों को सस्ता, सुलभ व शीघ्र न्याय मिलता है। प्रकरणों के शीघ्र निराकरणों के लिए अपीलिय स्तर पर द्वितीय अपर जिला न्यायाधिश श्री ए.के. सिंह तथा मजिस्ट्रेट न्यायालयों में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री धनराज दुबेला, एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक गौड़ व सुरज सिंह राठौर की खण्डपीठों का गठन किया गया हैं श्री खरे ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरणों की अपील व पुनरावलोकन नही होता है और पूर्व में दी गई कोर्ट फीस पूर्णतः वापस प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि गत दिनों नेशनल लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों के निराकरण के उद्देश्य से जिला एवं सत्र न्यायाधिश श्री जी.एस. दुबे की अध्यक्षता में बैंक प्रबंधकों व पीठासीन अधिकारियों की बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार की गई।
No comments:
Post a Comment