Friday, 24 July 2015

25 जुलाई को रेडियो टॉक शो का प्रसारण

25 जुलाई को रेडियो टॉक शो का प्रसारण

खण्डवा 24 जुलाई,2015 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 25 जुलाई शनिवार को दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक आकाशवाणी भोपाल से रेडियो टॉक शो का प्रसारण किया जा रहा है  सभी  आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, अधिक से अधिक ग्रामीण जन को एकत्रित कर सघन दस्त नियत्रंण पखवाडा की जानकारी देंवे एवं रडियों टॉक सुनवाये ।  
क्रमांक/150/866/2015/षर्मा

No comments:

Post a Comment