Friday, 5 June 2015

श्रृद्धालुओं की सुविधाएं बढ़ाने के लिए मंदिर की आय बढ़ाने के प्रयास किए जायेंगे - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल


श्रृद्धालुओं की सुविधाएं बढ़ाने के लिए मंदिर की आय बढ़ाने के प्रयास किए जायेंगे
- कलेक्टर डॉ. अग्रवाल
ओंकारेष्वर मंदिर ट्रस्ट कमेटी की बैठक में बजट पारित




खण्डवा 5 जून,2015 - श्री ओंकारेष्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर ट्रस्ट कमेटी की बजट मीटिंग शुक्रवार को एनवीडीए रेस्ट हाउस में कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि मंदिर मंे आने वाले श्रृद्धालुओं को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। इसके लिए मंदिर समिति की आय बढ़ाने के प्रयास किए जाने चाहिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिकरवार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती गुंजा बाई, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया बाई, प्रबंधक ट्रस्टी श्री देवेन्द्र सिंह तथा एसडीएम पुनासा श्री बी.कार्तिकेयन भी बैठक में उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में निर्देष दिए कि ओंकारेष्वर मंदिर की वेबसाईट नए सिरे से तैयार की जाये तथा वेबसाईट के माध्यम से मंदिर में दी जाने वाली नई सुविधाओं का प्रचार-प्रसार किया जायें एवं ऑनलाईन दर्षन की सुविधा भी श्रृद्धालुओं को उपलब्ध कराई जायें। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति की ओर से समिति के सभी कर्मचारियों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा करवाया जायेगा। बैठक में तय किया गया कि मंदिर में श्रृद्धालुओं द्वारा कराये जाने वाले अभिषेक की दरों का पुनर्निर्धारण किया जाये तथा मंदिर समिति के प्रषिक्षित कर्मचारियों के माध्यम से अभिषेक कराने की व्यवस्था प्रारंभ की जाए। बैठक मंे मंदिर के नारियल बिक्री व्यवस्था का पुनर्निर्धारण करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि मंदिर ट्रस्ट की 300 एकड़ जमीन जो किसानो द्वारा मात्र 500 रूपये एकड़ दर से खेती के लिए ली गई है और यह 500 रूपये की राषि भी उनके द्वारा समय पर जमा नही कराई जा रही है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने निर्देष दिए कि इस वर्ष से 2000 रूपये प्रति एकड़ दर से मंदिर की जमीन किसानों को खेती के लिए दी जायेगी तथा पिछली वसूली पुरानी दर से करने के लिए तहसीलदार ओंकारेष्वर को अधिकृत किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर परिसर मंे बोर्ड लगाकर श्रृद्धालुआंे से अनुरोध किया जायेगा कि वे दान की राषि पेटी में ही डाले। प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय गुरूवार को मंदिर की यह दानपेटियॉं खोली जायेंगी। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में निर्देष दिए कि मंदिर में विषेष दर्षन के लिए ऑनलाईन रसीद कटवाने की सुविधा प्रारंभ की जायें तथा मंदिर परिसर में व दोनों पुलो के पास काउन्टर स्थापित कर वहा सुविधा केन्द्र प्रारंभ किए जाए जिनमें विषेष दर्षन के लिए रसीद कटवाने की व्यवस्था की जायें। बैठक में बताया गया कि मंदिर समिति की ओर से श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 रूपये मंे भोजन प्रसाद की व्यवस्था उपलब्ध है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने निर्देष दिए कि इस भोजन सुविधा को ओर बेहतर बनाने के लिए मंदिर परिसर में फ्लेक्स के बोर्ड लगाकर श्रृद्धालुओं से अन्न दान या नगद दान करने की अपील की जाये। बैठक में बताया गया कि वर्तमान मंे टाटा स्काई के माध्यम से ओंकारेष्वर भगवान के ऑनलाईन दर्षन की सुविधा उपलब्ध है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने ऑनलाईन दर्षन के लिए अन्य धार्मिक चैनलों से भी सम्पर्क करने के निर्देष दिए। उन्होंने मंदिर में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी का प्रचार-प्रसार बोर्ड लगाकर व वेबसाईट के माध्यम से करवाने के निर्देष भी दिए ताकि श्रृद्धालुओं को उनकी जानकारी हो सके और मंदिर समिति की आय मंे वृद्धि हो सके। बैठक में बताया कि मंदिर में दोपहर में सिंधियॉं ट्रस्ट की ओर से तथा रात्रि में होल्कर ट्रस्ट की ओर से पूजा व भोग प्रयोजित होता है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सुबह का भोग लगाने के लिए श्रृद्धालुओं को आमंत्रित करने तथा इसके लिए 1100 रूपये सहयोग राषि निर्धारित करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि जिस श्रृद्धालु की ओर से सुबह का भोग लगेगा उसका नाम मंदिर परिसर के मुख्य भाग मंे स्थित सूचना पट पर प्रदर्षित किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि वर्ष भर में लगभग 40 महत्वपूर्ण पर्वो को छोड़कर अन्य दिनों में श्रृद्धालुओं को दूर से पाईप के माध्यम से जल चढ़ाने की अनुमति दी जाएगी। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सिकरवार को निर्देष दिए कि मंदिर क्षेत्र में कार्यरत लगभग 300 नाविको का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा नगर पंचायत की ओर से करवाया जाये। बैठक में मंदिर समिति के कार्यरत कर्मचारियों का वेतन एक-एक हजार रूपये बढ़ाने के निर्णय भी लिया गया। 
क्रमांक/22/2015/578/षर्मा  

No comments:

Post a Comment