Thursday, 4 June 2015

रेल यात्रियों की सुविधाओं का विषेष ध्यान रखें - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल

रेल यात्रियों की सुविधाओं का विषेष ध्यान रखें - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल
रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा संबंधी बैठक सम्पन्न


खण्डवा 4 जून,2015 - भारतीय रेल द्वारा 26 मई से 9 जून के बीच रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस आयोजन से संबंधित एक बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि रेल यात्रियों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यात्रियों की सुविधा का विषेष ध्यान रखा जाना चाहिए। भारतीय रेल्वे दिन प्रतिदिन नई-नई सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध करा रहा है फिर भी इस दिषा में अभी और काम किए जाने की आवष्यकता है। बैठक में रेल यात्रीयों को दी जाने वाली सुविधाओं, भुसावल मण्डल द्वारा किए गए कार्यो व उपलब्धियों तथा रेल यात्रियों व कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम मंे अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माला श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका गोयल, आरटीओ श्री सुनिल गौर सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने इस अवसर पर प्लेटफार्म नम्बर 3 व 4 तक वाहन सहित जाने के लिए पृथक से कोई मार्ग विकसित किए जाने की आवष्यकता बताई। उन्होंने प्लेटफार्म पर शेड निर्माण कराने के लिए भी रेल्वे अधिकारियों से कहा ताकि बरसात एवं गर्मी में यात्रियों को असुविधा न हो। रेल्वे के अधिकारियों में कार्यक्रम में बताया की टिकिटो की ऑनलाईन बुकिंग की सुविधा बढ़ाई गई है। इंटरनेट के माध्यम से यात्रीगण अपना टिकिट बुक करा सकते है तथा देष में कही भी रेल्वे के रिटायरिंग रूम को  भी ऑन लाईन बुक करा सकते है। रेल्वे द्वारा एसएमएस अर्लट सुविधा प्रारंभ की गई है। रेल्वे द्वारा बायो टायलेट स्थापित किए गए है, कुछ चिन्हित रेल्वे स्टेषनों पर वाईफाई इंटरनेट सुविधा प्रारंभ की गई है। यह सुविधा शीघ्र ही खण्डवा रेल्वे स्टेषन को भी मिलेगी।
 क्रमांक/13/2015/569/षर्मा  

No comments:

Post a Comment