AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 18 March 2015

आज जिले के प्रवास पर रहेंगे मंत्री श्री शाह

आज जिले के प्रवास पर रहेंगे मंत्री श्री शाह

खण्डवा (18मार्च,2015) - मध्य प्रदेष शासन में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुंवर श्री विजय शाह गुरूवार को जिले के प्रवास पर रहेंगे। वह दोपहर 2 बजे  से 02ः30 बजे तक कार द्वारा कुम्हारखेडी पहॅुंचेंगे। जहॉं पर मंत्री श्री शाह 03ः30 बजे झंडा तोडने के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जिसके बाद वह 07ः30 बजे कुम्हारखेडी से खण्डवा के लिए प्रस्थान कर रात्रि विश्राम करेंगे।  
क्रमांक/83/2015/381/वर्मा

No comments:

Post a Comment