स्वागतम लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिकाओं का किया स्वागत
खण्डवा (06फरवरी,2015) - गुरूवार को महिला सषक्तिकरण विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में जन्मी नवजाज बालिकाओं का स्वागतम लक्ष्मी योजना के अंतर्गत स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें खिलौने भी उपहार स्वरूप दिए गए। इस दौरान बालिकाओं के स्वागत के साथ ही उनके अभिभावकों का स्वागत भी राजकुमार साहू और शीतल वर्मा के द्वारा किया गया।
क्रमांक/28/2015/183/वर्मा
No comments:
Post a Comment