Friday, 6 February 2015

निवार्चन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खालवा को किया निलंबित

निवार्चन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खालवा को किया निलंबित

खण्डवा (06फरवरी,2015) - त्रि - स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जिले में 5 फरवरी को खण्डवा एवं खालवा विकासखण्ड में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ। जिसमें खालवा में कम्प्युनिकेषन प्लान के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खालवा चंद्रशेखर बरोड़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। साथ ही उन्हें फूड जोन और रनर समन्वय की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। लेकिन श्री बरोड़ द्वारा निर्वाचन के दौरान सौंपी गई जिम्मेदारियों के निर्वहन में न सिर्फ लापरवाही बरती गई। साथ ही अनुशासनहीनता करते हुए बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से घर भी चले गए। जिस पर कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने निर्वाचन कार्य में कोताही बरतते हुए अनुशासनहीनता करने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चंद्रशेखर बरोड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
     क्रमांक/23/2015/178/वर्मा

No comments:

Post a Comment