AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 February 2015

स्पेषल लर्निंग प्रोग्राम के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग का 40 सदस्यीय दल मन्दसौर रवाना

स्पेषल लर्निंग प्रोग्राम के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग का 40 सदस्यीय दल मन्दसौर रवाना


खण्डवा (06फरवरी,2015) - शुक्रवार को स्पेषल लर्निंग प्रोग्राम के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग का 40 सदस्यीय दल मन्दसौर के लिए रवाना हुआ। जिसे की जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा राजेष गुप्ता हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर इस प्रोग्राम की अधिक जानकारी देते हुए श्री राजेष गुप्ता ने बताया कि अंर्त जिला दल में 40 सदस्य मन्दसौर गए है। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, और परियोजना अधिकारी शामिल है। यह दल मन्दसौर में आंगनवाडि़यों की कार्यप्रणाली का अवलोकन करेगा। 
जिसके बाद स्पेषल लर्निंग प्रोग्राम के तहत अपने मन्दसौर दौरे जो भी विषेष व्यवस्थाओं का अवलोकन कर यह दल सीख कर आएगा। उसकी रिपोर्ट एवं वर्क प्लान प्रस्तुत करेगा। जिसे जिले में उपयोगिता को समझते हुए क्रियान्वित भी किया जाएगा। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मन्दसौर जिले का भी 40 सदस्यीय दल खण्डवा जिले के विजिट में आयेगा।
क्रमांक/26/2015/181/वर्मा

No comments:

Post a Comment