खाद्य विभाग की टीम ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर की छापामार कार्यवाही
3 घरेलू गैस सिलेन्डर किए जब्त
खण्डवा (04फरवरी,2015) - बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए शहर के तीन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस दौरान जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एस.आर. कोठारे भी उपस्थित थे। टीम ने मोहन दूध भण्डार, अग्रवाल होटल और आर्षीवाद ढाबा पर पहॅुंचकर छापे की कार्यवाही की। जिस पर व्यवसायिक उपयोग हेतु घरेलू गैस सिलेन्डर का उपयोग होना पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा तीनों ही संस्थानों से एक-एक घरेलू गैस सिलेन्डर, भट्टी, रेग्युलेटर, जब्त किया गया है।
क्रमांक/14/2015/169/वर्मा
No comments:
Post a Comment