Saturday, 7 February 2015

त्रि-स्तरीय पंचायत 2014-15 के अंतर्गत खालवा विकासखण्ड के गारबेड़ी में पुर्नमतदान सम्पन्न

त्रि-स्तरीय पंचायत 2014-15 के अंतर्गत खालवा विकासखण्ड के गारबेड़ी में पुर्नमतदान सम्पन्न
मतदान केन्द्र क्रमांक 160 गारबेड़ी में 81.65 प्रतिषत हुआ मतदान

खण्डवा (07फरवरी,2015) -  राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी खण्डवा एवं प्रेक्षक खण्डवा द्वारा दी गई जानकारी पर जनपद पंचायत खालवा के मतदान केन्द्र क्रमांक 160 गारबेड़ी में पुर्नमतदान के आदेष जारी किए थे। जिसके अनुसार मतदान केन्द्र क्रमांक 160 गारबेड़ी में 7 फरवरी दिन शनिवार को पुर्नमतदान सम्पन्न हुआ। मतदान प्रातः 7 बजे से लेकर 3 बजे तक हुआ। जिसमें प्रतिषत की जानकारी देते हुए सीईओ जनपद खालवा ने बताया कि गारबेड़ी मतदान केन्द्र क्रमांक 160 में 81.65 प्रतिषत मतदान हुआ। जहॉं पर कुल 496 मतदाताओं में से 405 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 198 पुरूष और 207 महिलाओं ने वोट डाले।
क्रमांक/34/2015/189/वर्मा

No comments:

Post a Comment