मतदान केन्द्र क्रमांक 160 गारबेड़ी में पुर्नमतदान 7 फरवरी को
खण्डवा (06फरवरी,2015) - राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी खण्डवा एवं प्रेक्षक खण्डवा द्वारा दी गई जानकारी पर जनपद पंचायत खालवा के मतदान केन्द्र क्रमांक 160 गारबेड़ी में पुर्नमतदान के आदेष जारी किए है। जिसके अनुसार मतदान केन्द्र क्रमांक 160 गारबेड़ी में 7 फरवरी दिन शनिवार को पुर्नमतदान होगा। मतदान प्रातः 7 बजे से लेकर 3 बजे तक होगा। मतों की गणना और सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार रहेगी। यह आदेष उपसचिव मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेष पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 72 (2) (क) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया है। जिसमें जनपद पंचायत खालवा के मतदान केन्द्र क्रमांक 160 गारबेड़ी प्राथमिक शाला भवन पर समस्त पदों के लिए हुए मतदान को निरस्त करते हुए सभी पदों के लिए पुर्नमतदान के निर्देष दिए गए है।
गौरतलब है कि 5 फरवरी को जनपद पंचायत खालवा के मतदान केन्द्र क्रमांक 160 गारबेड़ी प्राथमिक शाला भवन पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव एवं आगजनी की गई थी। जिसमें ई.व्ही.एम. मतदान हेतु प्रयोग समस्त दस्तावेजों को नष्ट कर दिया गया। जिस कारण निर्वाचन दूषित हो गया था।
क्रमांक/22/2015/177/वर्मा
No comments:
Post a Comment