Friday, 14 November 2014

शपथ दिलाकर महिला मतदाताओं को किया जागरूक

शपथ दिलाकर महिला मतदाताओं को किया जागरूक 



खण्डवा (14नवम्बर,2014) -  महिला मतदाताओं को जागरूक करने व उन्हें उनके मताधिकार का महत्व बताने के लिए शुक्रवार 14 नवम्बर को स्वास्थ्य विभाग की सोषल मोबलाईजर स्वाति व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नमिता उपासे, द्वारा सिघाड़ तलाई मूलभूत केन्द्र रानी दुर्गावती वार्ड 34 में नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई। स्वास्थ विभाग के मीडिया अधिकारी श्री व्ही.एस. मण्डलोई व जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी अभिषेक तिवारी की उपस्थिति में महिला मतदाताओं को आगामी 28 नवम्बर दिन शुक्रवार को नगरीय निकाय निर्वाचन के मतदान दिवस पर आवष्यक रूप से अपने वह अपने परिवार के लोगों के मताधिकार का उपयोग करने व अन्य लोगों को भी नैतिक मतदान करने की शपथ ली।
क्रमांक/82/2014/1729/वर्मा

No comments:

Post a Comment