AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 4 November 2014

राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति का गठन

राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति का गठन

खण्डवा (04नवम्बर,2014) - राज्य शासन ने पत्रकारों को अधिमान्यता देने के लिए राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति का गठन किया है। समिति में जनसम्पर्क विभाग के एक पदेन सदस्य सचिव सहित 25 सदस्य हैं। सदस्यों में दैनिक भास्कर भोपाल के श्री अनिल शर्मा, पत्रिका भोपाल के श्री उरूक्रम शर्मा, नवदुनिया इंदौर के श्री विनोद पुरोहित, भोपाल के स्वतंत्र पत्रकार श्री गिरजाशंकर, भास्कर जबलपुर के श्री सुशील तिवारी, स्वदेश ग्वालियर के श्री अतुल तारे, रीवा के स्वतंत्र पत्रकार श्री जयराम शुक्ला, आज तक उज्जैन के श्री संदीप कुलश्रेष्ठ, आईबीएन-7 भोपाल के श्री मनोज शर्मा, दैनिक जागरण भोपाल के श्री मृगेन्द्र सिंह, फ्री प्रेस भोपाल के श्री नितेन्द्र शर्मा, टाइम्स ऑफ इंडिया के श्री एस.आर.सिंह, ईटीवी भोपाल के श्री अजय त्रिपाठी, डीबी स्टार भोपाल के श्री गणेश साकल्ले, सांध्य प्रकाश भोपाल के श्री सिंकदर अहमद, बिजनेस स्टेंडर्ड के श्री शशिकांत त्रिवेदी, द वीक के श्री दीपक तिवारी, इंडियन एक्सप्रेस के श्री मिलिन्द घटवई, लोकमत समाचार नागपुर के श्री शिवअनुराग पटेरिया, प्रदेश टुडे भोपाल के श्री सुनील शर्मा, साप्ताहिक कृषक जगत भोपाल के श्री सुनील गंगराड़े, आचरण सागर के श्री सुदेश तिवारी, बंसल न्यूज भोपाल के श्री शरद द्विवेदी और व्हिस्पर डॉट कॉम के श्री संजय शर्मा शामिल हैं। यह समिति दो वर्ष के लिए प्रभावशील रहेंगी।
क्रमांक/17/2014/1664/वर्मा

No comments:

Post a Comment