अभ्यार्थी सहायता केन्द्र के लिए खनिज अधिकारी श्री पटेल नोड्ल अधिकारी नियुक्त
खण्डवा (06नवम्बर,2014) - नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत खण्डवा पालिक निगम के नाम निर्देशन कार्य में अभ्यार्थियों की सहायता के लिए कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल के निर्देशों पर कलेक्ट्रेट परिसर में अभ्यार्थी सहायता केन्द्र की स्थापना की गई है। जिसके प्रभावी संचालन के लिए खनिज अधिकारी महेन्द्र पटेल को इसका नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया गया। उनके सहयोग के लिए दो सदस्यीय स्टॉफ भी नियुक्त किया गए है।
इस अभ्यार्थी सहायता केन्द्र का उद्देश्य नाम निर्देशन जमा करने के इच्छुक अभ्यार्थियों का मार्गदर्शन करना है। इस कार्य के लिए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने गुरुवार को आयोजित बैठक में एक मास्टर टेªनर की ड्यूटी लगाने के भी आदेश दिए है। अभ्यार्थी सहायता केन्द्र अवकाश के दिनों अर्थात रविवार को भी खुला रहेगा। जबकी अभ्यार्थी 7,8,10,11, और 12 नवम्बर को अपना नामांकन जमा कर सकते है।
क्रमांक/27/2014/1674/वर्मा
No comments:
Post a Comment