Tuesday, 11 November 2014

पुरूष नसबंदी षिविर का आयोजन

पुरूष नसबंदी षिविर का आयोजन 

खण्डवा (11नवम्बर,2014) - जिला चिकित्सालय खण्डवा में 13 नवम्बर 2014 को मेगा एन.एस.व्ही. (पुरूष) नसबंदी ष्ाििवर का आयोजन किया जा रहा है । सभी बीएमओ को निर्देष दिये गये कि 13 नवम्बर को एन.एस.व्ही. नसबंदी ऑपरेषन के लिए अधिक से अधिक हितग्राहियों को प्रेरित कर जिला चिकित्सालय में भेजे। एन.एस.व्ही. नसबंदी कराने वाले हितग्राही को रू. 2000/- तथा प्रेरक रू. 300/- नगद दिये जायेगे ।   
क्रमांक/65/2014/1712/वर्मा

No comments:

Post a Comment